आजमगढ़: ग्राम रोजगार सेवक संघ ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। ग्राम रोजगार सेवक संघ हरैया ने आठ सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन हरैया विकास खंड के खंड विकास अधिकारी मनोज श्रीवास्तव को सौंपा।
मांग पत्र में सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमति से किये जाने, एच आर पॉलिसी लागू किया जाए। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश की तरह मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए। मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए। कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समाप्त समय समायोजित किया जाए। ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के खाते में भेजी जाए। ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और पद नाम ग्राम विकास सहायक किया जाए। पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाया जाना शामिल है।
ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव के नेतृत्व में 53 ग्राम रोजगार सेवक है। आज लोगों ने मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र सौपा। जिसमें राम प्रताप यादव अध्यक्ष, दुर्गेश कुमार, चंद्रेश, इंद्रकेश, मनीषा, दिलीप कुमार, बिंद्रेश, अशोक कुमार, संजीव सिंह, किरण, सुमित्रा, सोनी, रीना यादव, मंजू, रीता, मनोज मौर्य, प्रदीप कुमार, विनोद, नंदकुमार, परमहंस, हरिश्चंद्र, जितेंद्र, सुरेश, मोती, सुरेंद्र, बलराम, मनोज आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)