आजमगढ़: फिर आसमान में हुआ धमाका

Youth India Times
By -
0
कई जगह हिली खिड़कियां, सहमे लोग
आजमगढ़। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पर अचानक आसमान में बहुत तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज इतना तेज थी कि लोग अपने-अपने दुकानों व घरों को छोड़ कर बाहर निकल गए। लोगों ने बताया कि जैसे मानों छत पर कुछ आकर गिरा है। धमाके की आवाज से ही कुछ दुकानों के शीशे चटक गए, मगर इसका सटीक पता नहीं चला कि कहां से आवाज आयी। पहले तो लोग गैस सिलेंडर फटने, डंपर का टायर फटने, बिजली का ट्रांसफार्मर दगने आदि के कयास लगा रहे थे, वहीं कुछ लोग इसे वायुमंडलीय दबाव का विस्फोट बता रहे हैं। पहले लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि आजमगढ़ शहर, कंधरापुर, भदुली बुदैठा, चांदपुर पटवध, बिलरियागंज सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में यह आवाज सुनाई दी, तब धमाके की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। मगर अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाएगी आवाज कहां से आई और क्या विस्फोट हुआ है।
बताते चलें कि ठीक इसी तरह 21 जून 2023 को ठीक इसी तरह आसमान में धमाका हुआ था। यह धमाका करीब 25 किलोमीटर के दायरे में हुआ था। इस धमाके के बारे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया था। पटेल इंटर कॉलेज अतरौलिया के भूगोल के प्रवक्ता ओपी सिंह ने बताया था कि आसमान में उल्का पिंड टूटने के कारण ऐसी आवाज होती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)