एसटीएफ लखनऊ व थाना सरायमीर की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
आजमगढ़। एसटीएफ लखनऊ व थाना सरायमीर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जावेद को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर बीती 21 अगस्त की रात करीब 2 बजे एसटीएफ लखनऊ व थाना सरायमीर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बस्ती नहर पुलिया थाना सरायमीर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त जावेद उम्र 25 वर्ष पुत्र राजू उर्फ निरहू सा0 सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया गया था।