आजमगढ़: दबोचे गए दुष्कर्म के मामले में वांछित तीन आरोपी

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला मेहनाजपुर एवं रानी की सराय थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक बहराइच जिले का निवासी बताया गया है। वहीं एक अभियुक्त पर 27 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने तथा उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है।
अहरौला थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बीते 14 मार्च की रात में घर से लापता हुई नाबालिग पुत्री के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस विवेचना में जुटी और इस मामले में पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के साथ ही पाक्सो एक्ट की वृद्धि कर दी। बुधवार को दिन में पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक क्षेत्र के बसही बाजार नहर पुल के समीप मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बताई गई हुलिया के आधार पर वहां मौजूद युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी रामविलास उर्फ रामू बहराइच जिले के राजाबउड़ी थाना अंतर्गत सांई गांव का निवासी बताया गया है। वहीं मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने विगत 31 मार्च को बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपित लालू उर्फ सौरभ राजभर को बुधवार की सुबह स्थानीय परिसिनिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के जमुखा गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में रानी की सराय पुलिस ने 27 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने के साथ ही उसके साथ अवैध संबंध स्थापित करने वाले आरोपी को बुधवार की सुबह बेलईसा चौराहे से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सलीम रानी की सराय क्षेत्र के जमालपुर भेलखरा गांव का निवासी बताया गया है। तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)