आजमगढ़: अपहरणकर्ता के चंगुल से भागी दुष्कर्म पीड़िता न्याय से वंचित

Youth India Times
By -
0
आरोपी हत्या करने की दे रहा धमकी
सूचना के 15 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में 7 जुलाई को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव निवासी एक व्यक्ति मदरसा चलाने के नाम दो वर्षों से गांव में आता जाता है। इस बीच उक्त व्यक्ति ने उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर गायब कर दिया। तीन दिन बाद उसकी चंगुल से निकलकर उसकी लड़की घर आई तो उसने बताया कि उसके साथ जबरिया अवैध सम्बन्ध बनाया गया और किसी से बताने से जान से मारने की धमकी भी दी गयी। पीड़ित ने बताया कि दो दिन बाद वह व्यक्ति गांव में आया तो उसके कृत्यों को लेकर उसका विरोध किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे लाठी-डंडे से मारा पीटा गया और धमकी दिया कि अगर पुलिस को सूचना दिया तो तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। उसकी धमकी से डरे-सहमे पीड़ित ने अपनी बेटी को ससुराल भेजवा दिया। जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो वह लड़की के पिता के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता पिता ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा यह धमकी दी जाती है कि वह मुम्बई में 16 महीने जेल में रहा चुका है। उसको इस बात का कोई खौफ नहीं है। पीड़ित द्वारा निजामाबाद थाने में तहरीर दिये हुए 15 दिन बीत गये लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पीड़ित परिवार डर के साये में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)