आजमगढ़: करंट की चपेट में आने से स्कूल चपरासी की मौत

Youth India Times
By -
0

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच जारी

आजमगढ़। जीयनपुर कस्बा स्थित एक प्राइवेट स्कूल पर बतौर चपरासी कार्यरत युवक की स्कूल पर ही रविवार की सुबह करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग किया। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया।
रामगढ़ हरैया गांव निवासी सीताराम पांडेय 32 जीयनपुर कस्बा स्थित प्राइेवट स्कूल पर बतौर चपरासी काम करता था। परिजनों के अनुसार बीते एक सप्ताह से वह घर नहीं लौटा था और स्कूल पर ही रह रहा था। रविवार की सुबह परिजनों को स्कूल से सूचना दी गई कि बिजली का स्वीच ऑफ करने के दौरान सीताराम करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के पिता मारकंडेय पांडेय मौके पर पहुंच गए और शव की दशा देख कर हत्या की आशंका जताते हुए जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के आने पर पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग किया। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक दो पुत्रों के पिता थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)