आजमगढ़: हर एक मिनट पर तीन बार कटती है बिजली

Youth India Times
By -
0
भीषण गर्मी में एक माह से बिजली की दुव्यर्वस्था का दंश झेल रही जनता
मोहम्मदपुर विद्युत उपकेन्द्र का मामला, जनता में आक्रोश
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। एक तरफ भीषण गर्मी का अत्याचार तो दूसरी तरफ बिजली दुर्व्यवस्था की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आलम यह है कि बिजली कब आई और कब गई तथा कितनी देर रही है यह बयां कर पाना भी मुश्किल है। दिन हो चाहे रात हर एक मिनट में तीन बार बिजली कटती है। उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। यह वाकया मोहम्मदपुर विद्युत उपकेन्द्र का है जहां से सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है।
क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी जमशेद तबरेज फुरकान सहित दर्जनों लोगों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ऐसी बिजली रहना, न रहने के बराबर है जिसका उपयोग जनता के लिए न के बराबर है। बघोरा इनामपुर निवासी बालकिशुन यादव, रामजीत यादव, जयहिन्द यादव ने बताया कि इस समय बारिश भी नहीं हो रही है। हम लोगों की धान की फसल नलकूप के सहारे है लेकिन विद्युत आपूर्ति ठीक से न होने पर धान की फसल खराब होने की कगार पर पहंुच गयी है। इस बावत जेई संदीप कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि अधिक लोड होने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है। इसे जल्द से जल्द सही करने की प्रक्रिया चल रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)