आजमगढ़: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

Youth India Times
By -
0
अस्पताल में खाना देकर वापस लौटते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात मार्ग दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
खजुरी गांव निवासी राजेश चौहान उम्र 25 वर्ष पुत्र टिल्ठू चौहान की बहन कस्बे के गौतम हास्पिटल में भर्ती थी। जिसे मंगलवार की रात करीब 9 बजे खाना देकर राजेश वापस लौट रहा था। मेंहनगर-पल्हना मार्ग पर स्थित गांव के समीप कम्हरिया राजवाहा के पास पल्हना की तरफ से मेंहनगर की ओर से आ रही माल वाहक आटो रिक्शा ने बाइक सवार राजेश चौहान को धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी। मौके पर पहंुचे परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चक्रपाणिपुर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। मेंहनगर मालवाहक आटो चालक को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)