आजमगढ़: खाता धारकों को पांच करोड़ की चपत लगाने वाला बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर निवासी उपभोक्ता की शिकायत पर हुई कार्रवाई
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक के कई खाताधारकों को लगभग पांच करोड़ की चपत लगाने वाले बैंक शाखा प्रबंधक को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर शहर के तारामंडल क्षेत्र अंतर्गत लेक व्यू अपार्टमेंट मेरा ने वाले सतीश कुमार सोनकर पुत्र रामखेलावन ने बुधवार को देवगांव कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई की क्षेत्र के इंडियन बैंक में शाखा प्रबंधक पद पर तैनात सैयद मोहम्मद अम्मार जैदी ने विगत 24.09.2021 से 12.06.2023 तक अपने कार्यकाल के दौरान बैंक के विभिन्न एफडी खाता धारकों के खाते से जमा धन लगभग पांच करोड़ रुपए का दुरुपयोग किया है। पीड़ित की शिकायत पर देवगांव कोतवाली में आरोपी बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गुरुवार की सुबह आरोपी बैंक शाखा प्रबंधक को उनके बैंक के समीप गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी बहराइच जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सैय्यदबाड़ा काजीपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)