आजमगढ़: दो दिवसीय जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
विभिन्न विद्यालयों के 500 बच्चों ने लिया भाग
आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ईकाई आजमगढ़ के द्वारा 29 व 30 जुलाई को एक जिलास्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन श्री अग्रसेन डिग्री कालेज कटरा में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग बालक एवं बालिकाएं 500 बच्चों ने योगासन प्रतियोगिता में भाग लिया। सब जूनियर बालक, बालिका जूनियर, बालिका सीनियर ने इस प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल, फाइनल में प्रतिभाग किया गया। प्रथम वर्ग में गोल्ड मेडलिस्ट सब जूनियर बालिका वर्ग ट्रेडिशनल में ’अनाया मौर्या’ प्रथम, आर्टिस्टिक सिंगल-पहल ’मद्धेशिया’ प्रथम, आर्टिस्टिक ग्रुप में प्रथम ’जागृति गुप्ता, अनाया मौर्या, जया गुप्ता, अनन्या गुप्ता, अंशिका गुप्ता’ आर्टिस्टिक पैर में प्रथम ’पहल मद्धेशिया, अनामिका’ सब जूनियर ट्रेडिशनल बालक वर्ग में प्रथम ’यस सोनी’ आर्टिस्टिक सिंगल में ’सौर्य अग्रवाल’ आर्टिस्टिक पेयर में ’एकलव्य मिश्रा निखिल गुप्ता’ प्रथम आर्टिस्टिक ग्रुप में ’स्वराज वर्मा, रुद्र वर्मा, गौरव गुप्ता, रत्नेश प्रजापति आदित्य यादव रहे।
इस खेल योगासन प्रतियोगिता में राहुल सांकृत्यायन जन इंटर कॉलेज, बाबा भैरव नाथ पब्लिक स्कूल अनवरगंज, सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर, महर्षि दत्तात्रेय स्कूल निजामाबाद, लाल बहादुर इंटर कॉलेज, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शिब्ली नेशनल नर्सरी स्कूल, महादेवी इंटर कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय जफ्फरपुर व अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
’सीनियर वर्ग बालिका में गोल्ड मेडल’ ट्रेडिशनल इवेंट में ’रितु चेतमणी प्रताप’ बालक वर्ग में किशन विश्वकर्मा, आर्टिस्टिक पेयर में ’तरुण पांडे, अजीत जयसवाल’ प्रथम रहे। कार्यक्रम में पतंजलि परिवार के प्रभारीगण अरुण, जयप्रकाश, अनंत दुबे लालचंद, रणविजय, साकेत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स के संरक्षक कल्पना, संचालन डिस्ट्रिक्ट देवासी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष लौटू राम मौर्या, रजत मौर्या ने कुशल पूर्वक संपन्न किया।
युवा भारत उत्तर प्रदेश पूर्व के पदाधिकारी शैलेश बरनवाल ’डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आजमगढ़ के जजेस’ नूपुर श्रीवास्तव, विष्णु लाल, इंद्रजीत कुमार, अंशिका अस्थाना, अर्चना उपाध्याय, रितु वर्मा, अमृता पांडेय, राजेश्वरी गॉड, तेजस्विनी गॉड, मनीषा मौर्या, नीरज दुबे तथा मुख्य अतिथि डॉ. आर.वी. त्रिपाठी लक्षिरामपुर आजमगढ़ रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)