आजमगढ़: दवाओं को फेंकने मामले में बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0
हटाया गया फार्मासिस्ट, स्टोर किया गया सील
आजमगढ़। मंडलीय जिला चिकित्सालय में फेंकी गई दवाओं के मामले में गुरूवार को प्रमुख सचिव के पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। तीन दिन बाद मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख अक्षीक्षक ने स्टोर को सील कर चीफ फार्मासिस्ट चार्ज शिव प्रसाद को हटा दिया है जबकि अनिल राय को ट्रामा सेंटर में प्लास्टर रूम का इंचार्ज बनाया गया है। दरअसल, मंडलीय चिकित्सालय परिसर में सरकारी दवाओं के फेंके मिलने से हड़कंप मच गया है, अस्पताल के पीछे एक्सपायरी दवाएं फेंकी हुई मिली. जिस पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। इसके लिए जांच टीम भी बनाई गई थी। लेकिन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणप्रमुख सचिव ने पत्र के माध्यम से रोष व्यक्त किया गया। उक्त घटना पर तत्काल विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।  उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि चिकित्सालय के औषधि स्टोर की स्टाक बुक को तत्काल सील कराते हुये जिस फार्मासिस्ट के कार्यकाल में यह कार्य हुआ है, से तत्काल चार्ज लेकर किसी अन्य फार्मासिस्ट को आवंटित करने का निर्देश दिया और चिकित्सालय परिसर में फेंकी गयी दवाओं के बैच नं० सहित उसकी सूची तैयार कराकर प्रकरण पर अपनी शुक्रवार तक कार्यालय में उपलब्ध कराने निर्देश दिया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)