आजमगढ़ : एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी के स्कॉलरशिप प्रवेश-परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

Youth India Times
By -
0
APSRA की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया गया अपलोड
एकेडमी के संस्थापक और पूर्व विधायक शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
आजमगढ़। एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी में NEET की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए 06.07.2023 को प्रवेश परीक्षा कराई गई, APSRA स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा का परिणाम 08.07.2023 को APSRA की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। सभी छात्र एवं छात्राएं वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं।
एपीएस रेजिडेंशियल एकेडमी के संस्थापक और पूर्व विधायक शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अथक प्रयास करते रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के मैनेजर मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पंड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान और संकाय प्रमुख मोहम्मद अलीम ने भी चयानित अभ्यर्थियों को बधाई दी और अन्य अभ्यर्थियों को मेहनत जारी रखने का संदेश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)