आजमगढ़: स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0
मृतक आश्रित कोटे से परिचारक के पद पर नियुक्ति के नाम पर रुपये लेने व शोषण करने का आरोप
आजमगढ़। मृतक आश्रित कोटे से परिचारक के पद पर नियुक्ति के नाम पर रुपये लेने व शोषण करने का आरोप लगाते हुए स्कूल की ही एक परिचारिका ने प्रबंधक, प्रधानाचाय और प्रबंधक के भाई के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर लाटघाट निवासिनी फातिमा बानों के पति स्व. मोहम्मद अरमान इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर लाटघाट स्थित विक्रम इंटर कालेज में परिचारक के पद पर कार्यरत थे। फातिमा बानों का आरोप है कि पति के मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से स्कूल में परिचारक पद नियुक्ति के लिए उसने आवेदन किया। उक्त स्कूल के प्रबंधक राजकुमार व उनका भाई रामचंद्र राय और प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने नियुक्ति के नाम पर उससे पहले 60 हजार रुपये ल्िए, बाद में खर्च आदि के नाम पर एक लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद नियुक्ति के नाम पर पुनः एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त आरेापितों ने एक नोटरी बयान हल्फ़ी बनवाकर उसपर उसका हस्ताक्षर करवा लिए हैं। पीड़िता फातिमा बानों का यह भी आरोप है कि उक्त आरोपितों ने मुझसे झाड़ू लगवाते थे। कभी दिन में तो कभी रात में मुझे विद्यालय बुलाया जाता रहा। उसे प्रबंधक के घर पर भी साफ-सफाई के लिए बुलाया जाता रहा। जब वह तैयार नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित करते हुए धन की मांग की जाती रही है। जीयनपुर कोतवाली पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने इस संबंध में एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी। एसपी के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 120बी, 504 एवं भ्रष्टाचार निवारण 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विक्रम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने बताया कि फातिमा को कुछ लोग गुमराह कर कर बेवजह तूल देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जब कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है। हम सब को झूठे आरोप लगाकर फंसाने की साजिश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)