8 न्याय पंचायतों में खुले किसान सेवा सहकारी समितियों पर नहीं मिल रहे यूरिया उर्वरक

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के विकासखंड भटहट अंतर्गत लगभग 8 न्याय पंचायतों में खुला किसानों के लिए किसान सेवा सहकारी समितियों पर विगत कई दिनों से यूरिया उर्वरक नहीं मिल पा रहा है ।जिससे क्षेत्रीय किसानों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। बताया जाता है कि एक या डेढ़ महीना पहले यूरिया उर्वरक आया था उसके बाद से रैक लगा ही नहीं ।जिससे किसान प्रतिदिन सहकारी समितियों का चक्कर काटते हैं,व यूरिया उर्वरक के लिए परेशान रहते हैं। विदित हो कि किसानों द्वारा खेत में धान की रोपाई का कार्य समाप्ति की ओर जा चुका है। अब उन्हें तत्काल यूरिया उर्वरक की आवश्यकता है। विडंबना है कि अपने जिले में सरकारी प्रयासों के बाद फटलाइजर तो चालू हो गया, लेकिन गोरखपुर जिले के भटहट क्षेत्र के किसान आज भी यूरिया उर्वरक के लिए तरस रहे हैं। मुख्यमंत्री का गृह जनपद होते हुए भी इस जिले का भटहट ब्लाक के किसान सेवा सहकारी समितियां किसानों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)