आजमगढ़ : गोकशी के लिए कुख्यात ईनामी सलीम नट पकड़ा गया

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर पुलिस को मिली कामयाबी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गोवंशों का वध कर उनके मांस का कारोबार करने के लिए कुख्यात और 25 हजार ईनाम घोषित हिस्ट्रीशीटर सलीम नट मंगलवार की सुबह मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा गांव के समीप अवैध असलहे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बीते 27 मार्च को मुबारकपुर क्षेत्र में मोईनाबाद गांव के समीप पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मोईनाबाद को गिरफ्तार किया। इस दौरान गोमांस कारोबारी मोहम्मद अली पुत्र जलील अहमद व सलीम नट पुत्र जलील नट निवासी द्वय ग्राम मुहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जिला मऊ तथा चालक नाम पता अज्ञात मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इस मामले में वांछित मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया लेकिन सलीम नट व अन्य सहयोगी पकड़े नहीं जा सके। फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक की ओर से उनकी गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह मुबारकपुर क्षेत्र की लोहरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ईनाम घोषित सलीम नट गजहड़ा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है। पुलिस ने इस बात की तस्दीक कर ईनामी सलीम नट को काबू में कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सलीम नट मऊ जिले के कोपागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी है और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)