ग्रीष्मकालीन स्विमिंग एवं वाद्य यंत्र प्रशिक्षण कैंप का भव्य समापन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। दिन रविवार को सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा मे ग्रीष्मकालीन तैराकी एवं वाद्य यंत्र प्रशिक्षण का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।यह शिविर न सिर्फ अपने विद्यालय के बच्चों के लिए अपितु समस्त चंदौली एवं वाराणसी के बच्चों के लिए भी खुला था।इस तपती धूप में मस्ती के साथ तैराकी प्रशिक्षण के साथ ही साथ गिटार,म्यूज़िकल ड्रम, पियानो,शूटिंग,आर्चरी आदि का आनंद लेते ये एक माह का समय मानो पंख लगाकर उड़ गया और आज समापन की ओर अग्रसर है।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा भगवती शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसी क्रम में गन शॉट्स के साथ सब जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। इसी क्रम में जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता,सीनियर स्विमिंग प्रतियोगिता एवं 25 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन कर बच्चों ने अपना प्रतिभा प्रदर्शित किया और पूरा विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनी से गुंजायमान हो गया।स्विमिंग के पश्चात् सोलो परफार्मेंस,ग्रुप परफार्मेंस एवं बैड परफार्मेंस का शानदार प्रदर्शन कर बच्चों ने दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया।उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने सभी का स्वागत किया।विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के इस सराहनीय पहल की भूरी-भूरी प्रसंशा की और कहा कि जैपुरिया स्कूल्स बनारस द्वारा देश एवं समाज के कर्णधारों को निश्चित रूप से तराशा जा रहा है जो कल के क्षितिज पर आभा मंडित सूर्य बनकर चमकेंगे।विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने सभी को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए कहा कि रचनात्मक प्रयास में रत ऐसी मेधाओं का प्रकाश हमारें देश को समृद्ध करेगा और मुझे यह कहने में गर्व हो रहा है कि जैपुरिया विद्यालय ऐसी ही शिक्षा बच्चो को देने का प्रयास करता है,ऐसा ही प्रकाश फ़ैलाने की कोशिश करता है।इसी क्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उन छात्रों के अभिभावकों ने भी अपना अनुभव साझा किया और विद्यालय एवं विद्यालय के प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि हमें यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त करते समय कभी आभास ही नहीं हुआ कि हम किसी नए परिवेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षकों का धैर्य एवं निष्ठा निश्चित तौर पर प्रसंशनीय है द्य इस अवसर पर विजेता अभ्यर्थियों को ट्रोफ़ी एवं सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज,निदेशक श्यामसुंदर बजाज,निदेशक मिसेज हर्षिता बजाज,निदेशक नीरज अग्रवाल,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उप प्रधानाचार्य्रा प्रियंका मुखर्जी,अभिभावक वृंद,प्रशिक्षक गण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सञ्चालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के गुणवत्ता जाँच प्रभारी तरनदीप सिंह बग्गा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)