आजमगढ़ : पांच पेशेवर अपराधी गैंग पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध

Youth India Times
By -
0

आदतन अपराध करने वाले 12 बदमाश किए गए चिन्हित
रिपोर्ट-वेदप्रकाश सिंह ’लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पेशेवर बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई के क्रम में गुरुवार को पांच अपराधी गिरोहों के दर्जन भर बदमाशों को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नकली शराब तैयार कर तस्करी में लिप्त गैंग के लीडर कंधरापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी सोनू यादव पुत्र इन्द्रदेव उर्फ टिल्ठू तथा गिरोह के सदस्य इसी क्षेत्र के देवखरी ग्राम निवासी अमरदेव सिंह पुत्र कतवारू एवं उसके पुत्र गिरधारी को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इस गिरोह को डी-172 कोड नंबर आवंटित किया गया है। वहीं अपहरण एवं दुष्कर्म की घटनाओं के लिए कुख्यात दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर (पूक) निवासी करन उर्फ डब्बू राजभर पुत्र केदार एवं उसके सहयोगी बब्लू राजभर पुत्र महेन्द्र की गैंग को डी- 171 कोड नंबर आवंटित किया गया है। इसी क्रम में हत्या प्रयास और लोगों को डरा धमकाकर आतंक फैलाने वाले गिरोह के सरगना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कलंदरपुर निवासी रामनयन यादव पुत्र स्व० अवधू एवं उसके साथी कलंदरपुर निवासी भोरिक यादव पुत्र जगरनाथ की गैंग को डी- 170 नंबर आवंटित किया गया है। इसी तरह हत्या व मारपीट जैसी घटनाओं के लिए कुख्यात गैंग के लीडर मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कसरावल गांव निवासी सूरज गुप्ता पुत्र रामसरन तथा पुरानी बाजार मेहनाजपुर निवासी गोविंद मौर्य पुत्र रामफल की गैंग को डी- 169 नंबर आवंटित किया गया है। इसी क्रम में पशु तस्करी में लिप्त गैंग के लीडर मिर्जा आजम पुत्र इस्तियाक निवासी ग्राम अबडीहा थाना सरायमीर तथा उसके साथी अबडीहा निवासी अब्दुल कलाम पुत्र मोहिउद्दीन तथा इसी थाना क्षेत्र के मंजीरपट्टी ग्राम निवासी भारत यादव पुत्र जंगी की गैंग को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इस गिरोह को डी-168 कोड नंबर आवंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)