दूल्हे के सामने दुल्हन को मंडप से उठा ले गए चचेरे भाई

Youth India Times
By -
0

पिता को भी गाड़ी में डाला, जानें मामला
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले के तिलहर में बुधवार दोपहर सनसनीखेज मामला हो गया। यहां बहादुरगंज में एक विवाह समारोह में मंडप में फेरे पड़ने के बाद चचेरे भाई दुल्हन और उसके पिता को दूल्हे के सामने से जबरन उठा ले गए। दूल्हा और उसके परिजनों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकले। दूल्हा एवं उसके परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, इसके बाद पुलिस ने दबिश मारकर दुल्हन को बरामद कर लिया। आरोपी भी पकड़े गए। इस दौरान दूल्हा पक्ष के लोगों की कार पर आरोपियों ने लाठी-डंडे मारकर शीशा तोड़ दिया। पूरा मामला संपत्ति का है। दुल्हन तीन बहनें हैं, उसके चचेरे भाई जमीन कब्जाना चाहते हैं, इसलिए चचेरी बहनों की अपनी मर्जी से शादी कराना चाहते हैं। बुधवार देर शाम तक तिलहर कोतवाली में दोनों पक्षों में समझौते की वार्ता चल रही थी। तिलहर के नवदिया गांव निवासी ग्रामीण के पास 21 बीघा जमीन है। उसके तीन बेटियां हैं। इनमें एक की शादी पहले ही हो चुकी है। दूसरी की शादी बुधवार दोपहर तिलहर के एक बहादुरगंज मोहल्ले में हो रही थी। सिंधौली के एक गांव से बारात आई थी। बुधवार दोपहर में मंडप में फेरे हो चुके थे। तभी अचानक दुल्हन के चचेरे भाई अपने कई साथियों के साथ मौके पर आ गए और विवाद करने लगे। दूल्हा एवं बारातियों ने जब इसका विरोध किया तो चचेरे भाई एवं उसके साथियों ने जबरन दुल्हन को खींच कर गाड़ी में डाल दिया और उसके पिता को भी पकड़ कर अपने साथ लेकर चले गए। लोगों ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके। दूल्हा पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)