आजमगढ़ : अनजान फोन काल बन गई जान की दुश्मन

Youth India Times
By -
0

किशोरी को अगवा कर हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
कर्नाटक के बेलगाम जिले का निवासी है आरोपी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मोबाइल फोन पर आई अनजान काल को रिसीव करने वाली किशोरी का कर्नाटक प्रांत निवासी युवक से शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया। अनजान प्रेमी के जाल में फंसी किशोरी बीते फरवरी माह में प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में बहला फुसलाकर कर अगवा की गई किशोरी की मां ने बीते आठ फरवरी को बरदह थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की विवेचना के दौरान लापता किशोरी की मां ने विवेचक को जानकारी दी कि कर्नाटक प्रांत के बेलगाम जिला अंतर्गत एमकरमणई थाना क्षेत्र में सेटिहल्ली ग्राम निवासी निखिल धोंडिवा कलावीकट्टी नामक युवक का फोन आया था और उसने खुद को कर्नाटक से बोलने की जानकारी देते हुए कहा कि तुम्हारी पुत्री मेरे साथ है और मेरी पुत्री से उसने बात भी कराया। फोन करने वाले युवक का नाम प्रकाश में आने के बाद अगवा की गई किशोरी की बरामदगी के लिए वर्धा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक भगत सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को कर्नाटक प्रांत के बेलगाम जिले के लिए रवाना किया गया। वहां पहुंची पुलिस टीम द्वारा लड़की का फोटो दिखाकर पहचान कराए जाने के दौरान जानकारी मिली की बीते 15 मई को लापता किशोरी का शव नदी से बरामद किया गया था। पहचान न होने के कारण पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा की वृद्धि कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया इस दौरान पता चला कि आरोपी युवक वाराणसी शहर में निवास करता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस को सूचना मिली की आरोपी निखिल धोंडिवा कलावीकट्टी वाराणसी शहर में मौजूद है। मिली सूचना के आधार पर वाराणसी पहुंची पुलिस ने बुधवार को तड़के आरोपी को वाराणसी जिले के सारनाथ थाना अंतर्गत म्यूजियम गेट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मोबाइल फोन पर हुई दोस्ती के बाद वह उसे लेकर कर्नाटक चला गया और वहां किराए का मकान लेकर रहने लगा। कुछ समय बाद मृतका अपने लिए गहने बनवाने का दबाव निखिल पर बनाने लगी, जिसको लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस बात से आज ही जाकर आरोपी बीते 12 मई को मृतका को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और नदी पुल पर घूम आते समय उसे पीछे से धक्का देकर नदी में गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया और लुक छिप कर वाराणसी में रहने लगा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)