स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

Youth India Times
By -
0

जिसमें कुल 36 यूनिट रक्तदान हुआ
रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। स्टार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के संस्थापक स्वर्गीय देवी चरण ओझा की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था में किया गया।स्टार इंस्टीट्यूट के प्रांगण में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला रक्तकोष टीम की देख-रेख में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।शनिवार को प्रातः दस बजे जिला रक्तकोष के प्रभारी डॉ0 मनोज मिश्रा के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान का कार्य प्रारंभ हुआ।जिसमें कुल 36 यूनिट रक्तदान हुआ। चंदौली से आई ब्लड बैंक टीम ने स्टार इंस्टिट्यूट संस्था के निदेशक दीपक कुमार ओझा के द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर की व्यवस्था का खूब सराहना भी किया।शिविर का शुभारंभ आरपीएफ के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त हरि नारायण राम ने रिबन काटकर व संस्था के संस्थापक स्वर्गीय देवी चरण ओझा को पुष्प अर्पित कर किया गया।इस मौके पर सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त हरि नारायण राम ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।वही स्टार इंस्टीट्यूट के निदेशक दीपक कुमार ओझा और खाना बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने कहा कि भारत में हर वर्ष लगभग 30-35 प्रतिशत रक्त की कमी का सामना करना पड़ता है।देश को प्रति वर्ष आठ से दस मिलियन यूनिट रक्त की जरूरत होती है, लेकिन मुश्किल से 5.5 मिलियन यूनिट का ही प्रबंध हो पाता है।भारत में रक्तदान की कमी काफी हद तक गलत सोच और मिथकों के कारण है। परंतु नियमित तौर पर रक्तदान से हमारे शरीर को ही फायदा होता है।इस मौके पर संस्था के समस्त अध्यापक मानस घोष,सुमित वर्मा,अमन सिंह,विश्वजीत गुप्ता,विवेक रस्तोगी,रितेश सिंह,प्रियांशु, रमेश के अलावा खाना बैंक टीम के अंकित त्रिपाठी, प्रवीण अग्रहरि,नीतेश सोनी, अमित प्रजापति, अमित चौरसिया,सूरज गुप्ता, आशुतोष जायसवाल,रवि सेठ, प्रभाकर सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)