सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस एवं अंतराष्ट्रीय संगीत दिवस

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। दिन बुधवार को सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस में अंतराष्ट्रीय योग एवं संगीत दिवस का भव्य आयोजन किया गय।जहाँ एक ओर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है।वैसे ही संगीत मानसिक स्वास्थ्य हेतु अत्यंत लाभकारी है।योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है।वहीँ संगीत के मधुर धुन व्यक्ति को तनाव रहित करते हैं और यदि हम आध्यात्म की बात करें तो संगीत ईश्वरीय आनंद की प्राप्ति का सबसे सरलतम साधन है।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर ईष्ट स्तुति के साथ किया गया द्य इसी क्रम में कक्षा छठवीं के अर्नव आशीष एवं आरव ने योग विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और कक्षा सात की शाम्भवी सिंह ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से सभागार में उपस्थित सभी के दिलों को मानो मोहपाश में बांध दिया।कार्यक्रम को अग्रिम दिशा देते हुए योगा शिक्षिका रागिनी ने योगासन के लाभ से सभी को अवगत कराते हुए कई उपयोगी योगासन विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों से कराया।तो वहीँ संगीत शिक्षक प्रदीप ने सभी को संगीत विषय पर प्रकाश डालते हुए इस ईश्वरीय विधा के महत्व को बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की यदि हम अपने दैनिक जीवन में योग एवं संगीत को स्थान देते हैं तो निश्चित रूप से हमारा मन ,मस्तिष्क और जीवन सुंदर से सुन्दरतम बन जाएगा। समस्त विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से इस कार्यक्रम में भाग लिया।उक्त अवसर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज,,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज,निदेशक श्याम सुंदर बजाज,,निदेशिका मंजु बुधिया,,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,उप प्रधानाचार्य्रा प्रियंका मुखर्जी,,शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका रूचि मिश्र ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)