मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा के बाद BJP पर भड़के अजय राय, लगाया गंभीर आरोप

Youth India Times
By -
0

वाराणसी। वाराणसी की एक अदालत ने अवधेश राय हत्याकांड को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने 32 पुराने मामले में दोषी मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुख्तार की सजा का ऐलान होते ही अवधेश राय के भाई अजय राय ने कोर्ट को दंडवत प्रणाम किया। साथ ही भाजपा सरकार पर हमला बोला। अजय राय ने कहा, यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है, मैंने, मेरे माता-पिता, मेरे भाई की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुके। सरकारें आईं और गईं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया लेकिन हमने हार नहीं मानी।
ये 32 साल की लड़ाई थी जो हम सभी ने मिलकर लड़ी आज उसमें सफलता मिली है और ऐसे दुर्दात अपराधी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हम लोग न्यायपालिका के शुक्रगुजार है। अजय राय ने आगे कहा, 32 साल तक चले केस के दौरान हमें कई बार धमकियां भी मिलीं। इसको लेकर वह लगातार सुरक्षा की मांग करते रहें और इसे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर मुझे कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)