आजमगढ़ : पूर्व प्रधान से होगी 59 लाख की वसूली

Youth India Times
By -
0

विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी पाए जाने पर डीपीआरओ ने जारी की नोटिस
आजमगढ़। रानी की सराय विकास खण्ड के सोनवारा गांव में पूर्व प्रधान से 50 लाख की वसूली की जाएगी। विकास कार्य के नाम पर 2015-16 में 59 लाख 96 हजार 993 रुपये की गड़बड़ी पाई गई है। डीपीआरओ ने पूर्व प्रधान को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी कि समय से आख्या नहीं मिलने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। सोनावर गांव में 2015-16 में कराए गए विकास कार्यों में खर्च की ऑडिट की गई तो उसमे गड़बड़िया सामने आईं। उनके द्वारा 2015-16 से 21 अगस्त 2017 तक कुल 59 लाख 96 हजार 993 की धनराशि का अनियमितता करके दुरुपयोग किया गया है। जिसकी वसूली समानुपातिक रूप से किया जाना है। पूर्व प्रधान नसरीन व तत्कालीन सचिव नगेंद्र को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि ऑडिट में यह गड़बड़ी पकड़ी गई है। इनके द्वारा कार्य कराने के नाम पर धनराशि वसूल की गई है। जिसका दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में यदि तयशुदा समय पर आख्या नहीं मिली तो वसूली की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)