24 स्पा सेंटर पर रेड, 30 लड़कियां और 10 लड़के पकड़े गए

Youth India Times
By -
0

वॉट्सऐप पर फोटो भेजकर बुलाते थे ग्राहक
सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने 24 स्पा सेंटर पर बुधवार शाम रेड की। रेड में 30 लड़कियां और 10 लड़के पकड़े गए। रेड में सामने आया कि स्पा सेंटर में केबिन बने हैं। दिखाने के लिए मसाज की बात कही जाती है। मगर, केबिन में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा। पुलिस को तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह ग्राहकों को वॉट्सऐप से भी बुलाते थे। लड़कियों की फोटो भेजते थे। लोगों को पसंद आने पर बुलाया जाता था, इसके बाद रेट तय होने पर केबिन में भेज दिया जाता था।
एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन स्पेशल टीम बनाई गई थी। जिन स्पा सेंटर में रेड की गई, उनसे संबंधित थानों और चौकी प्रभारियों को भी सूचना नहीं दी गई। सेक्स रैकेट में मिलीभगत के आरोपों में दो चौकी इंचार्ज सस्पेंड किए गए हैं।
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस अफसरों को मिली। संबंधित थाना और चौकी इंचार्ज की मिलीभगत की बात भी सामने आई। ऐसे में SSP डॉ. विपिन ताडा ने तीन टीम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में बनाई। एक टीम ने एसपी सिटी के साथ पार्श्वनाथ प्लाजा, दूसरी टीम ने सीओ द्वितीय जितेंद्र शर्मा के साथ जीएनजी मॉल और तीसरी टीम ने बेहट सीओ रुचि गुप्ता के साथ घंटाघर पर चल रहे स्पा सेंटर पर रेड की। मौके पर कई लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
तीन जगहों पर 24 स्पा सेंटर पर हुई रेड में 30 लड़कियां और 10 लड़के पकड़े गए हैं। पुलिस को देखकर स्पा मालिक फरार हो गए। जबकि सेंटर के मैनेजर पकड़े गए हैं। पकड़े गए लड़के और लड़कियों को पुलिस लाइन में बस में बैठाकर लाया गया। पूछताछ के बाद लड़कियों को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। लड़के हिरासत में हैं।
स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलवाने में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के इनपुट पुलिस अफसरों को मिले हैं। यहीं कारण रहा कि किसी भी थाना और चौकी प्रभारियों को इस रेड में शामिल नहीं किया गया। हसनपुर चौकी इंचार्ज सुनील नागर और किशनपुरा चौकी इंचार्ज राहुल देशवाल की स्पा संचालकों से सेटिंग का खुलासा हुआ है। ऐसे में SSP ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कुछ नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि कई दिनों से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में तीन टीमें बनाकर एक साथ अलग-अलग जगह रेड की गई। साक्ष्यों के आधार पर स्पा सेंटर के संचालकों, मैनेजर, मालिकों और वहां नौकरी करने वाले लड़के-लड़कियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)