नाबालिक लड़की का निकाह होने की सूचना पर पहुंची पुलिस

Youth India Times
By -
0

दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया
रिपोर्ट : खैरुल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर के थाना गुलरिया अंतर्गत रात में एक ग्राम में नाबालिक लड़की का निकाह होने की भटहट पुलिस को सूचना मिली। मामला संज्ञान में आते हैं दोनों पक्षों को चौकी पर बुला ली। फिर मामला फंसा लड़की नाबालिग या बालिग यह कैसे संभव था। यह मामला किशोर न्याय बोर्ड या बाल संरक्षण अधिकारी का होने के वजह से रात में इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई संभव नहीं हो सका। गुलरिया थाने के भटहट चौकी प्रभारी कमलेंद्र सिंह ने बताया यह मामला गुलरिया थाना के एक चौकी क्षेत्र के संबंधित था ,मगर सूचना मिलने पर मामला संवेदनशील के वजह से हस्तक्षेप कर निकाह रुकवा दी गई। किशोर न्याय बोर्ड अथवा बाल संरक्षण के अधिकारी निर्णय लेंगे कि लड़की नाबालिग है, या बालिग। बताया जाता है राजस्थान प्रांत में किसी वजह से लड़कियों की संख्या लड़कों की अपेक्षा बहुत कम है।जिसके कारण भटहट और आसपास के दर्जनों लड़कियां को आर्थिक रुप से कमजोर माता-पिता राजस्थान मे निकाह शादी कर अपना फर्ज अदायगी कर चुके हैं। राजस्थान में ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद भी लड़के लड़कियों के अभाव में कुंवारे रह जाते हैं। जिनका व्यवस्था इस क्षेत्र के कुछ लोग बिना दहेज के कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)