आजमगढ़ : प्रभारी मंत्री ने अधिवक्ताओं के बीच खेला इमोशनल कार्ड

Youth India Times
By -
0

कहा मैं भी रहा हूं अधिवक्ता, की है पांच वर्ष प्रैक्टिस
भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू को जीताने की किया अपील
आजमगढ़। जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कचहरी में अधिवक्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक के माध्यम से प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिवक्ताओं से अपना इमोशनल अटैच जोड़ते हुए कहा कि मैं भी अधिवक्ता रहा हूं, और पांच वर्ष हमने भी प्रैक्टिस की है। यही कारण है कि आज अपने अधिवक्ता भाईयों से मिलकर उनसे सहयोग की बात करने आया हूं। अधिवक्ता भाईयों ने पूरा सहयोग और समर्थन देने की बात भी कही है। अधिवक्ताओं से भाजपा के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू को चुनाव जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव जीतने से ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फस्ट फेज में हुई कम वोटिंग के सवाल पर कहा कि लोगों को मतदान करना चाहिए। मतदान का बहिष्कार किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। अपने मत को देकर जो चाहते हैं वह कर सकते हैं। मतदान से ही हो सकता है समाधान। यदि आप सहमत हैँ तो पक्ष में मतदान करिए और यदि आप असहमत हैं तो विपक्ष में मतदान करिए। जिले के लोगों से अपील करते हुए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सभी लोग 11 मई को मतदान जरूर करें। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा मतदान में गड़बड़ी का सवाल उठाए जाने पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अखिलेश यादव जहां पर गड़बड़ी हुई हो उसकी सूची दे दें। प्रभारी मंत्री का कहना है कि पूरे देश में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस निकाय चुनाव में भाजपा आजमगढ़ की सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने स्वागत किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)