बिजली चोरी पकड़ने गए दस्ते पर जानलेवा हमला

Youth India Times
By -
0

जेई पर लोहे की रॉड से किया वार, सिर में सात टांके लगे
लखनऊ। आईआईएम रोड पर बुधवार सुबह बिजली चोरी पकड़ने गए चेकिंग दस्ते पर डिगरियां के बिजली चोरों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में जूनियर इंजीनियर सहित कई कर्मचारी घायल हो गए जिसमें सबसे ज्यादा चोटे जूनियर इंजीनियर के सिर में आई है, जिसको सात टांके लगाए गए। जूनियर इंजीनियर का एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है। जूनियर इंजीनियर अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग दस्ता सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके दिगुरिया गया था। सुबह 7ः00 बजे शुरू हुई जांच के दौरान पहले गांव के लोगों ने दस्ते को घेराबंदी करके नारेबाजी शुरू कर दी और वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी पकड़ेंगे तो जानलेवा हमला होगा। मगर जूनियर इंजीनियर ने आगे बढ़कर जांच की शुरूआत की तो गांव के ही शोएब नाम के युवक की अगुवाई में लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। कुछ कर्मचारी और अभियंता जान बचाकर भाग गए लेकिन जूनियर इंजीनियर को गांव के लोगों ने पकड़कर लोहे की रॉड से पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। लहूलुहान हालत में उसे आईआईएम रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया गया है। कमिश्नर पुलिस टीम भेज कर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश करा रहा है। उधर उच्च अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर का हाल-चाल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)