आजमगढ़ : नरौली से संतोष चौहान व सिविल लाइन से अंजली सोनकर सभासद पद पर विजई घोषित
By -Youth India Times
Saturday, May 13, 2023
0
संतोष चौहान ने अप्रत्याशित मत हासिल करते हुए अपने प्रतिद्धंदी को 630 मतों से हराया
बता दें कि संतोष चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं और अंजली सोनकर निर्दल प्रत्याशी थी। वह छाता से चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ी थी। इससे पूर्व अंजली सोनकर नरौली की सभासद रही हैं। वह मूल रूप से नरौली की ही रहने वाली हैं।