आजमगढ़ : जहां पड़े कदम वहीं हासिल हुई जीत

Youth India Times
By -
0

जानिए गृह क्षेत्र से बाहर जाकर जीत हासिल करने वाली महिला सभासद के बारे में
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव जब आरक्षण के मुद्दे को लेकर अधर में लटका हुआ था उस समय एक प्रत्याशी व महिला सभासद ऐसी भी थी जो इसकी परवाह किये बिना अपने चुनाव लड़ने के हौसले को कायम रखा। आरक्षण तय हुआ लेकिन जिस क्षेत्र से वह सभासद थीं वह पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गयी। सिविल लाईन क्षेत्र की सुरक्षित सीट होने पर चुनाव मैदान में उतरीं और पुनः जीत का सेहरा अपने सिर बांधा। यह कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि जहां उनका कदम पड़ा, उनको वहां जीत हासिल हुई।

Santosh Sonkar
2017 में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह से आजमगढ़ नगर पालिका के वार्ड नं0 1 नरौली से सुरक्षित सीट से पहली बार चुनाव लड़ी महिला प्रत्याशी अंजली सोनकर ने जीत दर्ज कर क्षेत्र के राजनीतिक पंडितों को पीछे धकेल दिया। अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान जहां उन्होंने अपनी राजनीतिक छवि को साफ-सुथरा बनाये रखा तो वहीं उनके पति व प्रतिनिधि संतोष सोनकर ने बीते पांच साल के कार्यकाल में किसी भी प्रकार का कोई आरोप अपने ऊपर नहीं लगने दिया, जिसकी चर्चा आज भी क्षेत्र में की जाती है। कार्यकाल पूरा होने के बाद फिर चुनाव का दौर चला। आरक्षण को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गयी जिसका मामला पहले हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट गया। अन्ततः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में चुनाव आयोग द्वारा आरक्षण की रूप रेखा तय कर चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गई। इस बार नरौली वार्ड की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गयी। चुनाव लड़ने का मन बना चुकीं अंजली सोनकर ने अपने गृह क्षेत्र से सटे सिविल लाइन वार्ड जो सुरक्षित कोटे के लिए आरक्षित थी, वहां से चुनाव लड़ने का मन बना लिया। किसी भी पार्टी से टिकट न लेकर निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला कर पर्चा भरा और चुनाव चिन्ह छाता मिलने के बाद चुनाव मैदान में उतरकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया गया। नया क्षेत्र होने के कारण पहले तो कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे लोगों से जुड़ीं और कारवां बढ़ता चला गया। पति संतोष सोनकर की रणनीति, मेहनत और मिलनसार प्रवृत्ति की बदौलत सिविल लाईन वार्ड से भी अंजली सोनकर ने जीत हासिल की। इस चुनाव में कुल 1646 मत पड़े, जिसमें अंजली सोनकर को 557 मत तथा उनके प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी को 411 मत प्राप्त हुए। इस चुनाव में अंजली सोनकर ने 146 मत से जीत हासिल की। तीसरे नम्बर पर रहे सूरज चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे प्रत्याशी को 348, आम चुनाव चिन्ह से लड़ रहे प्रत्याशी 280 मत प्राप्त हुए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)