पेड़ से टकराई कार, शिक्षक व दो बेटों की मौत

Youth India Times
By -
0

शिक्षिका पत्नी और एक बेटे की हालत नाजुक
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बीती देर रात एक कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में शिक्षक व उसके नाबालिग बेटों की मौत हो गई। जबकि, पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ढोलना थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब एक बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब जमा मोहल्ला निवासी शिक्षक जफीर अहमद (35) अपनी शिक्षिका पत्नी इरमजहां और बेटों उस्मान उम्र (8), इलमान (5), इजहान (1.5 वर्ष) के साथ दिल्ली गए हुए थे। वह वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर वह देर रात अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में ढोलना थाना से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर रुक गए। आसपास के लोग भी भागकर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके घटना के बारे में जानकारी जुटाई। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिक्षक जफीर और उसके बेटों उस्मान, इजहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी इरमजहां और बेटे इलमान का इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)