मऊ में ग्रामीणों ने पुलिस पर चलाए ईंट-पत्थर, एक सिपाही का सिर फटा, वाराणसी रिफर

Youth India Times
By -
0

मऊ। मऊ में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी के ड्राइवर का सिर फट गया। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठियां भांजकर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। घायल पुलिसकर्मी को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। ये मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के धवरियासाथ गांव का है। कुछ लोग शुक्रवार की देर शाम कार से मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कोईरियापार गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ढाढाचंवर के पास कुशहर राजभर के मकान में घुस गई। इस दौरान मकान में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए थे। इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। इस बीच शनिवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे घायलों के मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोईरियापार-ढाढाचंवर मार्ग जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी संजय त्रिपाठी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। पत्थर लगने से कोतवाली प्रभारी के वाहन चालक कल्पनाथ यादव का सिर फट गया। इस दौरान पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को लाठी भांजकर खदेड़ गया। मुहम्मदाबाद गोहना के कोतवाली प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि सड़क जाम के दौरान ईंट-पत्थर चलाने वाले उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)