चेयरमैन का चुनाव जीतते ही पति पर दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

25 अन्य लोग भी आये लपेटे में, जानिए मामला
जौनपुर। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत के बाद विजय जुलूस निकालना शाहगंज नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन रचना सिंह के पति को महंगा पड़ा गया। धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में चेयरमैन के पति सहित कुल 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 20 नामजद और पांच अज्ञात शामिल हैं। 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि शनिवार शाम जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद वह नव निर्वाचित चेयरमैन रचना सिंह को एस्कॉर्ट कर उनके आवास गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त घासमंडी चौक से पहले जाम लगा था। किसी तरह वह घासमंडी चौक पहुंचे तो देखा कि अफरा-तफरी का माहौल था। लोग दुकानें बंद कर रहे थे। प्रतिबंध के बावजूद जीत के बाद चेयरमैन पति ने अपने साथियों के साथ विजय जुलूस निकाला था। जुलूस में एक ऑटो रिक्शा भी शामिल था। जिसपर एक छोटी साइकिल व समाजवादी पार्टी के झंडे भी लगे थे। खूब नारेबाजी हो रही थी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा-शाहगंज नगर पालिका अध्यक्ष के पति वीरेंद्र सिंह बंटी, सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी, संतोष अग्रहरी, सैयद गौहर जैदी, अन्नू मोदनवाल, मोहम्मद अनवर बृजेश यादव, मोनू सिंह, चिरंजू, विशाल, महबूब अहमद, मोहम्मद आजम, मोहम्मद समीर, जुनेद, लियाज, शकील अहमद, अभिषेक यादव, अरबाज, मोहम्मद इरफान समेत चार-पांच अज्ञात भी शामिल है। एफआईआर में जुलूस निकालने, उपद्रव करने और रास्ता रोकने से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)