आजमगढ़ : दो मदरसा सहित आधा दर्जन विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के लिए बीएसए को लिखा पत्र

Youth India Times
By -
0

खण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में धरातल पर नहीं मिला अस्तित्व, फाइलों में चल रहा है स्कूल

रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ निर्भय नारायण सिंह द्वारा यूडीआईएसई$अजमतगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में आधा दर्जन विद्यालयों का अस्तित्व धरातल पर नहीं पाया गया। इन विद्यालयों द्वारा छात्र प्रोफाइल का विवरण न भरने, भौतिकी स्थिति, मानवीय स्थिति और शैक्षणिक स्थिति जो यू डाइस कोड पर रहता है वह भरा नहीं गया था। इन विद्यलयों का स्थलीय भ्रमण किया गया और निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द छात्रों का विवरण यूडीआईएसई पर फीड करना सुनिश्चित करें।
भ्रमण के दौरान श्रीमती होसनांकी देवी विकलांग क्रमोत्तर प्राथमिक विद्यालय बनकटिया, मदरसा असफाक उल्ला शिक्षण संस्थान बनकटिया, मदरसा असफाक उल्ला निशा शिक्षण संस्थान बनकटिया, ज्ञान स्थलीय बनकटिया, होसनाँकी बालिका प्राइमरी पाठशाला मुजार, माँ मगरी बालिका जूनियर हाईस्कूल मुजार का निरीक्षण किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि यह विद्यालय धरातल पर नहीं पाएगा मान्यता लेकर फाइलों में सिमट गए हैं। इनका अस्तित्व धरातल पर नहीं रहा है। इनके खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को इन विद्यालयों का यूडीआईएसई बंद करने तथा मान्यता रद्द करने संबंधित पत्रावली प्रेषित कर दी गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ये सभी विद्यालय मानक पर खरे नहीं मिले इसलिए इनके खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्रवाली प्रेषित की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)