आजमगढ़ : निकाय चुनाव मतदाता सूची से सपा विधायक का नाम गायब

Youth India Times
By -
0

मतदान की तिथि में पांच दिन शेष, परिवार हैरान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान की तिथि में पांच दिन शेष हैं और बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण का कार्य अंतिम चरण में है। चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले लोग मतदाता सूची में हुई बड़ी गड़बड़ी को देख हैरान हैं। रोचक मामला यह कि इस बार शहर के मातबरगंज वार्ड में निवास करने वाले सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम मतदाता सूची से गायब है जबकि उनके परिजनों के नाम सूची में अंकित हैं। शुक्रवार को निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी द्वारा जब मतदाताओं के बारे में जानने के लिए मतदाता सूची को खंगाला गया तो जिले के सबसे बुजुर्ग निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सपा विधायक आलमबदी आजमी का नाम गायब देख उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। 

परिवार के मुखिया और जनप्रतिनिधि का नाम गायब देख परिवार के लोग हैरान रह गए। इसके बाद तो तमाम लोग सूची में अपना और परिवार का नाम ढूंढने लगे। सूची देखकर पता चला कि तमाम मृतक अभी मतदाता सूची में जीवित हैं और तमाम लोगों के नाम कई जगहों पर दुबारा अंकित हैं। इतना ही नहीं मतदाता सूची में तमाम ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है। मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ी देखने को मिल रही है जैसे तमाम परिवारों की सूची में अनाप-शनाप नाम देखने को मिल रहे हैं और सूची बनाने वालों ने कहीं का परिवार कहीं दर्शाया है जिससे मतदाताओं को इस बार मतदान के वक्त भारी जलालत झेलनी पड़ेगी। इस तरह की गड़बड़ी लगभग सभी वार्डों में देखने को मिल रही है। अब दिलचस्प बात यह है कि इस बार निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन आगे क्या करता है इस गड़बड़ी को दूर किया जा सकता है कि सबकुछ राम भरोसे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)