रेप पीड़िता का गंभीर आरोप, पुलिस वाले कहते हैं कि नए साहब यंग हैं मिल लो
By -Youth India Times
Tuesday, May 16, 2023
0
पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई न्याय की गुहार कौशांबी। कौशांबी के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के मुताबिक, उसके प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर रेप किया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि अब जब वो फोन करती है, तो पुलिसकर्मी कहते हैं कि नए साहब यंग हैं, उनसे मिल लो। आरोप है कि चौकी पुलिस के सिपाही ने उसे फोन कर कहा कि नए चौकी प्रभारी आए हैं, वो यंग हैं। आकार उनसे मिल लो, वो एक्शन लेंगे। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने सैनी थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।