आजमगढ़ : शक्ति प्रदर्शन को लेकर सपा-भाजपा आमने-सामने

Youth India Times
By -
0

तु तू मैं मैं से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदला
माहौल शांत कराने में जुटी पुलिस
आजमगढ़। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुबारकपुर में शक्ति प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। विवाद पहले तु तू मैं मैं से शुरू हुआ और फिर हाथापाई में तब्दील हो गया। बीजेपी की तमन्ना बानो के पति हाजी मुक्तदीर उर्फ पल्लू अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली कटरा रोड से लेकर अपने कार्यालय पर आ रहे थे कि कटरा स्थिति समाजवादी पार्टी की भी रैलियों में कुछ लोग एकत्रित होकर शोरगुल किए जिससे विवाद शुरू हुआ देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए और हाथापाई की स्थिति हो गई। जिसमें मुमताज़ सहित कई अन्य को चोट आई। उक्त घटना की जानकारी होने कर भाजपा के समर्थक विभा बर्नवाल, गोपाल जायसवाल, अमूल जायसवाल हाजी मुक्ति दीर उर्फ पल्लू हाजी प्रेमचंद आजमी सहित सैकड़ों समर्थक थाने पर जुटना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस सभी लोगों को शांति के माहौल में तब्दील कराने के लिए प्रयासरत दिखे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चौकी प्रभारी राजीव सिंह सहित पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांति का माहौल बनाया और दोनों पार्टी के लोगों को किनारे कराया। इस संबंध में मुक्तदीर उर्फ पल्लू ने बताया कि मेरे ऊपर हमला किया गया जो कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है।  इस संबंध में फ़राज़ अन्जुम का कहना हैं कि इस तरह कि कोई बात नहीं है विपक्षी अनर्गल बातों को बता रहे हैं। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि सूचना मिलते ही दोनों लोगों को शान्त कराया गया जो भी कानूनी कार्यवाही होगी किया जायेगा। उधर नगर निकाय में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सभी प्रत्याशियों ने सड़क पर ताकत झोंक दी। चाहे वह अध्यक्ष का प्रत्याशी रहा हो या वार्ड सदस्य का। स्थिति यह थी कि आज कई प्रत्याशियों का एक साथ नगर की सड़कों पर रोड शो निकलने से विकट स्थिति हो गई। वहीं शोर-शराबा भी होता रहा। इसी मामले में एसडीएम सदर तहसील ज्ञान चंद गुप्ता ने एक प्रत्याशी के रोड शो में वाहन पर लगे कई लाउडस्पीकरों को उतारा और चेतावनी दी। इसके बाद कई लाउडस्पीकर उतरवा दिये गये। मामले में एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सख्त हिदायत थी कि सभी प्रत्याशी अपने अपने प्रचार में 3 गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे और एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे लेकिन जो शिकायत मिल रही है उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा फास्ट टीम को भी लगाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)