आजमगढ़ : विद्युत चेकिंग अभियान में 75 परिवारों की बिजली कटी

Youth India Times
By -
0

दो के खिलाफ एफआईआर
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। बढ़ते तापमान के चलते विद्युत उपभोग की वजह से लोड बढ़ने से विद्युत आपूर्ति में आ रही फाल्ट से परेशान विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्युत शुल्क बकाया होने के कारण 55 लोगों की बिजली काटी गई वहीं नगरीय क्षेत्र में भी 20 बकाएदारों के यहां विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। जबकि चोरी से बिजली का उपभोग कर एसी चलाते पाए गए दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस संबंध में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में अवर अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में चले मार्निंग चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र के पूरब पट्टी,टएऊंगआ, मानपुर आदि गांवों में 55 बकाएदारों के यहां विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। जबकि नगरीय क्षेत्र में अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह की टीम ने फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डाकघर, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अभियान चला कर 20 बकाएदारों की बिजली काटी गई। वहीं बगैर कनेक्शन लिए अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर एसी चला रहे हबीबुर्रहमान पुत्र सलीम तथा श्रीमती मदारी देवी गौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस अभियान में प्रशांत कुमार, रघुनाथ,रूपेश राय, रमाकांत, अंगद, अखिलेश सहित अन्य विभागीय लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)