आजमगढ़ : एसडीएम ने 2 लेखपालों को किया निलंबित

Youth India Times
By -
0

कार्य में शिथिलता बरतने, आदेशों की अवहेलना और अनियमितता पर ही कारवाई
आजमगढ़। तहसीलदार की आख्या पर उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रत्न सिंह ने पूनापार और मसोना मंडल के लेखपालों को कार्य में शिथिलता बरतने, आदेशों की अवहेलना और अनियमितता में गुरुवार को निलंबित कर दिया। इसकी जांच नायब तहसीलदार अजमतगढ़ को सौंपी गई है। तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह की आख्या 17 मई 2023 के अनुसार आवेदक विकास तिवारी मोहल्ला हसन पट्टी का आवेदन 14 मई को 2023 को डिफाल्टर होने के बाद भी लेखपाल राजू गोंड द्वारा निस्तारित नहीं किया गया। लोक कल्याणकारी कार्यों का निष्पादन भी नहीं किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की बार बार अवहेलना की गई। लेखपाल राजू गोंड का यह कार्य सरकारी कर्मचारी आचरण के प्रावधानों के विपरीत पाया गया। एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी क्रम में तहसीलदार सगड़ी की 18 मई 2023 की आंख्या में कहा गया कि चगईपुर परगना में एसडीएम के न्यायालय में फूलमती आदि बनाम उमानाथ वाद दाखिल है। इसमें क्षेत्रीय लेखपाल राम सागर सोनी द्वारा फाट बनाते समय रंगभेदी नक्शे में ऊसर खाते की भूमि सड़क में दिखाते हुए संक्रमणीय भूमिधरों और संक्रमणीय भूमिधर को अनुचित लाभ देने की कोशिश की गई है। साथ ही ग्राम सभा की मूल्यवान भूमि को भी व्यापक क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है। लेखपाल ने सरकारी कर्मचारी आचरण के प्रावधानों के विपरीत काम किया है। उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने तहसीलदार की आख्या पर राम सागर सोनी लेखपाल मंडल मसोना को भी निलंबित कर दिया और जांच नायब तहसीलदार को सौंपी है। एसडीएम ने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)