आजमगढ़ : 18 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

Youth India Times
By -
0

डीएम ने विभागीय कार्रवाई करने हेतु भी किया निर्देशित
आजमगढ़ 04 मई। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल आजमगढ़ में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में दो पालियों में कुल 310 पार्टियों एवं 16 पिंक बूथ की पार्टियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिन कुल 1304 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें कुल 18 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
अनुपस्थित कार्मिकों में किरन सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जमीन बेलकुंडा हरैया, आशीष राय अनुचर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेठकोली हरैया, नरेंद्र कुमार बेलदार शारदा सहायक खंड 32, राजेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय निआउज मिर्जापुर, ममता बरनवाल सहायक अध्यापक नैथी साथियाँव, शिवनारायण सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सोहराभार जमतगढ़, रणविजय सिंह परिचारक जिला विद्यालय निरीक्षक, संजय यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बीरभानपुर जहानागंज, सरिता यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सोनपार साथियांव, उमेश सिंह सहायक अध्यापक जिला विद्यालय निरीक्षक, अंकिता सिंह सहायक अध्यापक बरजला हरैया, रामबदन यादव सहायक अध्यापक अशरफपुर बिलरियागंज, विशाल सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बसेरवा लालगंज, सफाई कर्मी सुनील कुमार, संग्राम, राकेश, विशाल कुमार, इश्तियाक आलम, बरखु प्रसाद अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने व विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)