मऊ : उर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ की जनता के साथ सुनी मन की बात

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मऊ नगर के सदर चौक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ की जनता के साथ एंव बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मुस्लिम भाई बहनों के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात को सुना। इस दौरान मंत्री एके शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने भी मन की बात कार्यक्रम को सुना। कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने कहा की म्ऊ में इस समय निकाय चुनाव का माहौल चल रहा है ऐसे में मन की बात कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मुस्लिम भाई बहनों की भारी संख्या मऊ में बदलाव का संकेत देने लगी है। मंत्री एके शर्मा ने जनता एंव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी मऊ से जुड़ी बचपन की पुरानी यादों को सबके साथ साझा किया। साथ ही जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि कुछ बहुरुपिये जो अलग अलग भेष में चोला बदलकर भाजपा सरकार की कार्यों को अपने द्वारा कराये जाने का प्रचंड झूठ फैलाकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं ऐसे झुठ्ठो से सावधान रहने की आवश्यकता है। म्ऊ में कुछ लोग धर्म के नाम पर, झंडों का कलर बताकर आपको गुमराह कर पहले से सत्ता में बैठे रहे विकास के नाम पर गुंडागर्दी व बंदूकधारियों को सरकारी ठीक मिलता था जो जनता का पूरा पैसा खा जाते और कागज पर काम दिखा दिया जाता था। लेकिन आज मैं एक मंत्री के साथ मऊ का बेटा भी हूँ इसलिए आपसे अपील करने आया हूँ कि मऊ के बहुत कुछ करने की इच्छा है इसलिए अपने विकास के लिए मऊ के सभी वर्गों के सर्वांगीण चौतरफा विकास के लिए निकाय चुनाव में कमल के फूल पर मोहर लगाकर विकास की तीसरी इंजन जोड़कर ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर विकास का बड़ा अवसर प्रदान करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्त भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार गौतम उत्पल राय संजय वर्मा सत्यमित्र सिंह त्रिवेणी सर्राफ रमेश राय मयंक मद्धेशिया राहुल उपाध्याय अवधेश सोनकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)