आतिन जफर का सनसनीखेज खुलासा

Youth India Times
By -
0

उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने फोन कर कही थी ये बात
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से हिरासत में लिए गए आतिन जफर ने अहम खुलासा किया है। बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन किया था। उसने अपना फोन छिपाने की बात कही थी। उसने असद का मोबाइल भी बरामद करवा दिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
आतिन पर आरोप है कि उसने घटना वाले दिन असद के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल लखनऊ में किया था। सूत्रों के मुताबिक, उसने असद के एटीएम से रुपये निकालने की बात कबूली है।
साथ ही अन्य खुलासे भी किए हैं। बताया है कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने उसके पास फोन किया था। उसने अपना मोबाइल फोन छिपाने की बात कही थी। एटीएम कार्ड भी फेंकने को बोला था। हालांकि, तब उसने ज्यादा बात नहीं की थी और कहा था कि वह बाद में बात करेगा।
आतिन ने यह भी बताया है कि असद ने किसी अज्ञात नंबर से फोन किया था। उसके बयान के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर वह नंबर किसका था। क्या असद ने कोई नया नंबर लिया था या अपने किसी करीबी के नंबर से उसे फोन किया था। अगर यह किसी करीबी का नंबर है तो जाहिर है कि हत्याकांड में उसकी भी कोई न कोई भूमिका जरूर होगी। ऐसे में चिह्नित कर उससे भी पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों का यह भी कहना है कि आतिन खुद को निर्दोष भी बताता रहा। उसका कहना है कि असद ने उमेश पाल हत्याकांड के संबंध में उससे कुछ नहीं बताया। सिर्फ इतना कहा था कि वह जरूरी काम से प्रयागराज जा रहा है, जल्द लौट आएगा। उमेश की हत्या के बाद फोन पर भी उसने कुछ नहीं बताया था। एटीएम कार्ड से रुपये निकालने की वजह पूछने पर उसने कहा कि उसे रुपयों की जरूरत थी। फिलहाल पुलिस उसकी भूमिका की तलाश में जुटी है।
आतिन जो भी बयान दे लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच चल रही है। पुलिस अब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवाने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि सीडीआर से यह साफ हो जाएगा कि उमेश पाल की हत्या से पहले आतिन किसके संपर्क में रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)