आजमगढ़ : लोहरा पुलिस चौकी को मिला अपना भवन

Youth India Times
By -
0

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में वरिष्ठ मुख्य आरक्षी के ने किया शुभारंभ
आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल व थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार, चौकी लोहरा प्रभारी अखिलेश कुमार चौबे की उपस्थिति में थाना मुबारकपुर पर नियुक्त चौकी लोहरा वर्ष 1990 से थाना मुबारकपुर से संचालित हो रही थी। थाना मुबारकपुर के चौकी लोहरा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। उक्त चौकी में कुल 11 गांव है, यह चौकी थाने से 08 km की दुरी पर है।

चौकी लोहरा वर्ष 1990 से थाना मुबारकपुर से संचालित हो रही थी। थाना प्रभारी व चौकी लोहरा प्रभारी द्वारा राजस्व विभाग से चौकी के लिए भूमि आवंटित कराया गया। जिसपर पुलिस चौकी भवन, बैरक, मेस, शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है। लगभग 32 वर्ष बाद पुलिस चौकी के अपने क्षेत्र में संचालन से आमजन की समस्या निवारण व अपराध नियंत्रण में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित होगा।

 इसके बाद यहां से पुलिस अधीक्षक सीधे मुबारकपुर थाने पहुँचे और थाने का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले मुबारकपुर थाने में महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचे वहां पत्रावली, अभिलेख का रखरखाव देखकर बिखरे। पत्रावली व अभिलेख का रख रखाव ठीक नही था। जिसकों ठीक करने का निर्देश फटकार लगाते हुए दिया। इसके बाद बैरक में पहुँचे बैरक का खिड़की और शीशा टूटा हुआ मिला उसे तत्काल मरम्मत कराने का आदेश दिए। इसके बाद वहां से आगे बढ़े तो पुरूष शौचालय का दरवाजा नही लगा था उसे लगवाने को कहा। वह से परिसर में बेतरकीब खड़ी वाहनों पर पुलिस अधीक्षक की नजर पड़ी जिसपर नाराजनी जाहिर किया। इसके बाद आबकारी गोदाम का माल, महिला पुलिस चौकी में भरा देखकर भड़के और थाना प्रभारी से कारण जानना चाहा। जिसका उत्तर संतोष जनक नही मिला इसपर नोटिस जारी करते हुए सख्त आदेश निर्देश दिया। इस प्रकार काफी देर तक थाने का सघन निरीक्षण किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)