आजमगढ़: नगर निकाय चुनाव को लेकर एसपी ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

Youth India Times
By -
0

गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच पर 25-25 व चार पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित
आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को उन्होंने गैंगस्टर के फरार नौ आरोपितों पर इनाम घोषित किया। इसमें पांच आरोपितों पर 25-25 हजार व चार पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन सभी पर थाना देवगांव, बिलरियागंज, तरवां, बरदह, मेंहनगर, रौनापार पर गैंगेस्टर एक्ट लगा था। एसपी ने देवगांव थाने का गैंगस्टर हरिकेश सिंह निवासी बेनुपुर थाना मेंहनगर पर कार्रवाई की है। बदमाश के ऊपर एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना बरदह के फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपित आसिफ निवासी कस्बा देवगांव पर शिकंजा कसा है। आरोप है कि बदमाश गिरोह के साथ गोवध, लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता है।
थाना बिलरियागंज से फरार चल रहें गैंगस्टर के आरोपित लल्लन यादव निवासी बगवार की गिरफ्तारी के लिए इनामी घोषित किया है। इनके खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थाना तरवां से फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपित पीयूष सिंह निवासी भुडकुड़ा थाना भुडकुड़ा, गाजीपुर पर इनाम घोषित किया है। इस पर हत्या का प्रयास, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज है। थाना मेंहनगर से गैंगस्टर के आरोपित सेराज निवासी वार्ड नंबर नौ शास्त्री नगर कस्बा मेंहनगर पर इनाम घोषित किया है। अपने गिरोह के साथ गोकशी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने का अरोप है। एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी क्रम में थाना रौनापार से फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपित फरीद निवासी बखरा थाना सरायमीर व महताब आलम निवासी फेदी थाना बरदह पर इनाम घोषित किया है। थाना देवगांव से फरार चल रहे आरोपित प्यारेलाल प्रजापति निवासी गोडासन थाना बहरियाबाद, गाजीपुर, थाना मेंहनगर से फरार चल रहें आरोपित अमित कुमार निवासी पटना थाना खानपुर, गाजीपुर पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)