रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दिन में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के खानजहापुर चौराहे के समीप एक असलहाधारी युवक को धर दबोचा। शनिवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी हरिन्द्र सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के खानजहापुर चौराहे पर एक अपराधी प्रवृत्ति युवक अवैध असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर छापेमारी कर वहां मौजूद असलहाधारी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया अपराधी रामजी यादव पुत्र गंगा प्रसाद क्षेत्र के कटार गांव का निवासी बताया गया है।