पुलिस के निशाने पर पूर्वांचल के तीन पूर्व विधायक सहित नौ माफिया

Youth India Times
By -
0

जानिए सभी के बारे में
वाराणसी। प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद माफियाओं के खिलाफ पुलिस का रुख और सख्त हो गया है। तीन पूर्व विधायक सहित पूर्वांचल के नौ माफिया पुलिस के निशाने पर हैं। शासन से वाराणसी जोन के नौ जिलों के माफियाओं की जो सूची जारी हुई है, उनमें छह नाम शामिल हैं। इसी तरह वाराणसी कमिश्नरेट के तीन माफिया बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर और अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर का नाम सार्वजनिक किया गया है। सभी माफियाओं के खिलाफ मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। इनमें से तीन विधायक भी रह चुके हैं। माफियाओं की जो सूची जारी हुई है, उन सबकी निगरानी होगी। इसकी जिम्मेदारी जोन और कमिश्नरेट पुलिस के साथ एसटीएफ को भी मिली है।
जमानत पर जेल से बाहर बृजेश कुमार सिंह : शासनस्तर से हर माफिया के वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है। जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल के चिह्नित नौ माफियाओं में बृजेश कुमार सिंह ही पिछले वर्ष जमानत पर जेल से बाहर आया है। बृजेश को अगस्त 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। माफिया सुभाष सिंह ठाकुर फतेहगढ़ जेल में बंद है, लेकिन लगभग दो वर्ष से बीएचयू स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल में उपचार करा रहा है। अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर बागपत जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह मिर्जापुर जेल में बंद है। विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है। ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह कासगंज जेल में बंद है। अखंड प्रताप सिंह और रमेश सिंह काका बरेली जेल में बंद है।
मारे जा चुके अपराधी भी मोस्ट वांटेड : यूपी पुलिस मारे जा चुके और समर्पण कर जेल जा चुके अपराधियों को भी मोस्ट वांटेड मानती है। इसका ब्योरा भी उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज है। गाजीपुर जिले के रजदेपुर देहाती के रहने वाले शिवा बिंद उर्फ शिवशंकर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह अगस्त 2020 में अदालत में समर्पण करके जेल जा चुका है, लेकिन यूपी पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार वह अब भी मोस्ट वांटेड अपराधी है।
इसी तरह वाराणसी के नरोत्तमपुर के रहने वाले मनीष सिंह उर्फ सोनू पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसे एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने मार्च 2022 में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, लेकिन यूपी पुलिस की वेबसाइट पर वह अब भी मोस्ट वांटेड अपराधी बना हुआ है। बिजनौर निवासी आदित्य राणा पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। बीते 11 अप्रैल की रात आदित्य राणा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। इसके बावजूद मोस्ट वांटेड अपराधी बना हुआ है।
पूर्वांचल के माफिया की सूची
भदोही के गोपीगंज थाना के कवलापुर निवासी व पूर्व विधायक विजय मिश्रा-83 मुकदमे, आजमगढ़ के जीयनपुर थाना के छपरा सुल्तानपुर निवासी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह-75 मुकदमें, मऊ जिले के सरायलखंसी थाना के कैथौली गांव निवासी रमेश सिंह उर्फ काका-68 मुकदमे, गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाने के यूसुफपुर निवासी व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी-61 मुकदमे, चौबेपुर थाना के धौरहरा निवासी व पूर्व एमएलसी बृजेश कुमार सिंह-41 मुकदमे, आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी अखंड प्रताप सिंह-38 मुकदमे, लालपुर पांडेयपुर थाना के खजुरी निवासी अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर-34 मुकदमे, गाजीपुर सैदपुर थाना के मुड़ियार निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह-23 मुकदमे, फूलपुर थाना के नेवादा निवासी सुभाष सिंह ठाकुर-10 मुकदमे दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)