आजमगढ़ : बिना कार्य स्वीकृति के प्रधान द्वारा काम कराएं जाने का आरोप

Youth India Times
By -
0

सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर की जांच कराने की मांग
आजमगढ़। सदर तहसील के जहानागंज ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत हथौटा के प्रधान व प्रधानपति पर बिना कार्य स्वीकृति के जेसीबी मशीन द्वारा कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक ग्रामीण ने गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच करने की मांग की है। दरअसल, ग्राम पंचायत हथौढा निवासी मोहित राम का आरोप है कि ग्राम पंचायत हथौटा में प्रधान व प्रधानपति द्वारा वर्ष 2021-22 में जिन कार्यो का फर्जी तरीके से बिना कार्य कराएं भुगतान करा लिया गया था उस कार्य को रात में जेसीबी मशीन और टै्रक्टर द्वारा कार्य को पूरा कराया जा रहा है। जब इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को फोन द्वारा दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस कार्य को रूकवा दिया। इसके बावजूद भी दबंगई से प्रधानपति द्वारा ट्रैक्टर से कार्य कराया जा रहा है। आरोप है कि इस संबंध में जहानागंज के खंड विकास अधिकारी को सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं किसी को भेज दूंगा। आरोप है कि एक कार्य की जांच जो ग्राम पंचायत हथौटा के जोगापुर में सिद्धनाथ के चक से धर्मदेव के चक तक हो चुकी है और मौके पर कार्य नहीं पाया गया है जांच टीम द्वारा अपनी आख्या में 52 हजार रूपए का गमन दिखाया गया है। उस कार्य को प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। दूसरा कार्य जो जोगापुर में सुबाष यादव के घर से श्याम लाल के चक तक केवल 200 मीटर ही कार्य कराया गया और भुगतान छः सौ मीटर का भुगतान करा लिया गया है। इस प्रकरण में पीड़ित ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)