आजमगढ़ : पुर्नमतगणना में हारी हुई प्रत्याशी सविता राय एक वोट से जीतीं

Youth India Times
By -
0

बनीं जमसर गांव की प्रधान, 9 वोट हुए इनवैलिड
कोर्ट के आदेश पर कराई गई पुर्नमतगणना
रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ विकासखंड के जमसर गांव के संपन्न हुए ग्राम प्रधान चुनाव की पुर्नमतगणना आज सुबह 10ः00 बजे के लगभग कलेक्ट्रेट के दूसरे तल पर तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ संतोष यादव की देखरेख में शुरू हुई। प्रत्याशी व प्रत्याशी के एजेंट कर्मचारियों अधिकारियों के बीच सीसीटीवी कैमरे की नजर में शुचिता बनाए रखते हुए मतगणना कराई गई। सविता राय को 581, रंजना राज 580, अनुराधा 28, कौशल्या 236, ममता 222, शैलेश 67 और सरिता को 33 मत प्राप्त हुए। 09 वोट इनवेलिड हुआ। दुबारा हुई मतगणना में 1 वोट से हारी हुई प्रत्याशी सविता राय 1 ही वोट विजई घोषित की गयी। पुर्नमतगणना में सविता राय के विजई होने पर उमेश राय इंजीनियर, मखंचू राय, राजा राय, मोनू राय, रामाश्रय राय सभापति, परशुराम यादव, पीयूष राय, रामानंद, अवधेश, पप्पू राय, बेचन राय, सोनू राय, अवधेश राय सहित सैकड़ों लोगों ने फूल माला और बाजा के राजा के साथ खुशी का इजहार किया।
बता दें कि यहां एक वोट के अंतर से हार जीत हुई थी। परिणाम घोषित होने के बाद दूसरा पक्ष तहसील न्यायालय में दोबारा मतगणना कराए जाने के लिए याचिका दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर अब दोबारा इस गांव की मतगणना कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में कराई गई। जमसर गांव में 19 अप्रैल 2020 को पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था और 2 मई 2020 को मतगणना हुई थी। मतगणना में जमसर ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी सविता पत्नी रामाश्रय राय 582 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही और रंजना राज पत्नी मनीराम को 583 मत पाकर विजई हुई थी। सविता द्वारा कई बार रिकाउंटिंग के लिए कहा गया पर काउंटिंग न कराकर आनन-फानन में विजेता घोषित कर दिया गया था। इस मामले को लेकर सविता राय ने सगड़ी तहसील के एसडीएम न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने जमसर गांव की 21 अप्रैल 2023 को मतगणना कराने का निर्णय लिया था। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गई जिसमें 19 अप्रैल को दोनों पक्ष को सुनते हुए बहस हुई और अपील में न्यायमूर्ति ने मतगणना स्थगित करने से मना कर दिया, कहा कि मतगणना हम नहीं रोकेंगे। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बताया कि जमसर गांव की मतगणना सुबह 9ः00 बजे से द्वितीय तल कलेक्ट्रेट पर कमरा नंबर 50 में हुई। जिसमें तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ संतोष कुमार यादव की देखरेख में शुरू हुई। कुल 1847 वोट पड़े खारिज मतों की संख्या 109 हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)