रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार को हत्या व लूट की वारदातों में संलिप्त दो अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के उपरांत उनकी निगरानी के निर्देश संबंधित थानों को दिए हैं। इन पेशेवर बदमाशों में हत्या के मामले में कुख्यात जलन्धर यादव पुत्र सुन्नू यादव मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के परसिनिया ग्राम का निवासी बताया गया है। वहीं लूट के मामले में आरोपित दूसरा अपराधी राजेश राजभर पुत्र दर्शन राजभर पवई थाना क्षेत्र के मुतकल्लीपुर गांव का निवासी बताया गया है।