आजमगढ़ : 23 अप्रैल को किया जायेगा प्रभु श्रीराम का जलाभिषेक

Youth India Times
By -
0

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई व महिला इकाई की संयुक्त बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 155 देशों की पवित्र नदियों के जल से अन्य देशों के राजदूतों की उपस्थिति में होगा जलाभिषेक
आजमगढ़। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई व महिला इकाई की संयुक्त बैठक श्री अग्रवाल धर्मशाला आजमगढ़ में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 155 देशों के पवित्र नदियों के जल से श्री राम जन्मभूमि में प्रभु श्री राम का जलाभिषेक के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं लता अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई पूर्वी उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से बताया कि जब से पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान उत्तम बंसल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संभाली गई है तब से लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश के अग्रवाल समाज की एक अलग पहचान बनी है। 22 व 23 अप्रैल की तारीख इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाएगी क्योंकि श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का जलाभिषेक करने का सौभाग्य अग्रवाल समाज को मिला, इसके लिए हम सब राष्ट्रीय एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित है क्योंकि 155 देशों की पवित्र नदियों के जल से अन्य देशों के राजदूतों की उपस्थिति में प्रभु श्री राम का जलाभिषेक होगा। कार्यक्रम को वृहद एवं विस्तार करने की दृष्टि में दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ विजय जौली जी का अयोध्या दर्शन दौरा कई बार हो चुका है। हम सबके लिए अत्यंत ही गौरव का विषय इसलिए है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का भी आशीर्वाद इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सबको मिलेगा। साथ ही साथ कार्यक्रम में चार चांद लगाने एवं आशीर्वचन हेतु राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार एवम् उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चंपत राय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तथा अन्य सांसद व विधायकगढ़ की उपस्थिति रहेगी। आज की बैठक मैं मुख्य रूप से श्री ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू प्रदेश संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश, लता अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई, संजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष, पंकज अग्रवाल जिला महामंत्री, निखिल अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, गगन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, मीता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रेनू अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)