सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचेः डॉ0 दिग्विजय सिंह

Youth India Times
By -
0

पत्रकारिता विभाग में साइबर अपराध और युवा विषय पर व्याख्यान का आयोजन
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में गुरुवार को साइबर अपराध और युवा विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के सहायक आचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि साइबर अपराधियों की नजर सभी इंटरनेट यूजर्स पर है। इन साइबर अपराधियों से हमें बस जागरूकता ही बचा सकती है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। साइबर अपराधी इन सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ0 राठौर ने युवाओं से कहा कि युवा सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने की एक लक्ष्मण रेखा खीचें। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन और साइबर सेल को विशेष निर्देश दे रखे हैं। वित्तीय धोखाधड़ी होने पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने फेसबुक क्लोनिंग, फेसबुक हैकिंग, हनी ट्रैपिंग, ऑनलाइन फर्जी विज्ञापन से बचने के लिए टिप्स दिए।
कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान साइबर अपराधी काफी सक्रिय है। लोगों द्वारा अनचाही सोशल साइट््स का प्रयोग करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आये दिन आपके मोबाइल मैसेज व एप्लीकेशन ओपेन करने के आप्सन आते रहते है। ओपेन करने के पहले जॉचकर कर एप्लीकेशन व मैसेज रिसिव करे। आगे उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से जागरूक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे जागरूक होकर काफी हद तक अपनी निजता की सुरक्षा कर सकते है। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मो. अजमल, हार्दिक यादव, सर्वेश द्विवेदी, गीताजंलि मिश्रा, तान्या सिंह, गारिमा त्रिपाठी, पलक शुक्ला, शिवानी पाण्डेय, दीव्यांशु यादव, रिसाली, दीक्षा, आशु, सौरभ मिश्र, त्रिपदा त्रिपाठी, स्वाति सिंह, मुस्कान, उदिशा, आस्था, अंतिमा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)